Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं एवं बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है, इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने एवं महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
इस योजना के तहत बेटियों के माता-पिता अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक राशि का निवेश कर सकते हैं, ताकि उनके भविष्य को सुनहरा एवं सुरक्षित बनाया जा सके।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भारत सरकार द्वारा बेटियों के नाम से बैंक खाता खुलवाया जाता है। इस बैंक खाते में बेटियों के माता-पिता कुछ राशि का निवेश करते हैं एवं कुछ राशि भारत सरकार द्वारा भी इस बैंक खाते में निवेश की जाती है। मैच्योरिटी पर बेटी को इस निवेश राशि पर सरकार द्वारा अच्छा रिटर्न प्रदान किया जाता है।
अगर आप भी अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य एवं शिक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदान करने वाले हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
भारत सरकार द्वारा देशभर की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। यह योजना एक प्रकार की निवेश योजना है जिसमें बेटी के माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए कुछ राशि का निवेश कर सकते हैं। इस निवेश राशि में भारत सरकार द्वारा भी कुछ पैसे निवेश किए जाते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के माता-पिता ₹1000 से लेकर ₹100000 तक निवेश कर सकते हैं। इस निवेश राशि पर बैंक द्वारा आपको 8.2% का ब्याज प्रदान किया जाता है जो की बेटी की मैच्योरिटी के टाइम पर एक बड़ा अमाउंट बन जाता है। जिसका इस्तेमाल बेटी की शादी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए किया जा सकता है।
₹1000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश की गई राशि पर 8.2% का ब्याज दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत हर महीने ₹1000 की राशि का निवेश करते हैं, तो साल में आप इस योजना में ₹12000 निवेश कर सकते हैं। हर महीने ₹1000 के राशि का निवेश आपको लगातार 15 वर्ष तक करना होगा।
15 वर्ष तक हर महीने ₹1000 निवेश करने पर आपकी बैंक तक बैंक खाते में 3 लाख 74 हजार 206 इकट्ठा हो जाएंगे। इतनी ही राशि भारत सरकार द्वारा भी आपकी बैंक तक बैंक खाते में जमा की जाएगी, अब इस राशि पर बैंक द्वारा आपको 8.2% का ब्याज दिया जाएगा। इस प्रकार आप जान सकते हैं कि इस योजना के तहत आपकी बेटी को मैच्योरिटी के टाइम पर कितना पैसा मिलने वाला है।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाएं?
भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के ही बैंक खाते खुलवाए जा रहे हैं। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा जा सकते हैं या फिर आप भारतीय डाकघर की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा के माध्यम से भी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवा सकते हैं एवं इस खाते में ₹1000 से लेकर ₹100000 तक की निवेश राशि हर महीने जमा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार की केवल दो बेटियों के ही बैंक खाते खुलवाए जा सकते हैं एवं इन दो बेटियों के बैंक खाते में ही निवेश राशि को जमा कर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा प्राप्त की जा सकती है।